तीसरे चरण की पांच सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -बिहार के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर के आज प्रचार का स्रोत हम जाएगा बता देंगे कि बिहार के 5 सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होना है। अररिया, खगड़िया, झंझारपुर सुपौल और मधेपुरा में 7 में को चुनाव होने हैं जैसे लेकर आज चुनाव का प्रचार प्रसार का प्रक्रिया पूरी तरह से रुक जाएगा।

इस चरण में 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा जिसमें 51 पुरुष और तीन महिला उमीदवार शामिल है। बता दे तीसरे चरण के मतदान में 11818 वैलिड यूनिट 11818 कंट्रोल यूनिट और 12961 टीवी पेंट इस्तेमाल होंगे वही बचपन हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Share This Article