तूफान के कारण सुल्तानगंज अगुवानी पुल पर कार्यरत एक इंजीनियर की हूवी मौत

Patna Desk

NEWSPR DESK- भागलपुर में तेज आंधी तूफान के कारण सुल्तानगंज अगुवानी पुल पर कार्यरत एक इंजीनियर की जान चली गई। मृतक इंजीनियर नीलेश कुमार परबत्ता, खगड़िया के रहने वाले थे। घटना गुरुवार की शाम 5:00 बजे की है। भीषण आंधी तूफान के वक्त भी इंजीनियर पुल पर काम कर रहे थे।

वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजन का कहना है कि इंजीनियर निलेश पिछले 4 वर्षों से एसपी सिंगला कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। और गुरुवार की शाम तेज आंधी आने के बाद वह पुल पर किसी काम के सिलसिले से गए थे।जहां नीचे उतरने के क्रम में टूटे हुए पुल का सरिया उनके पेट में जा घुसा। घटना की जानकारी मिलने पर इंजीनियर को आनन-फानन में सुल्तानगंज अस्पताल ले जाया गया।

वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जेएलएन अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पिछले 22 घंटे से वह लोग निलेश के शव को लेकर अस्पताल में खड़े हैं जबकि अस्पताल प्रबंधन मृतक की बॉडी को डिस्चार्ज करने में विलंब कर रहा है।

Share This Article