तेंदुए के तीन छोटे बच्चे को देखकर दहशत में ग्रामीण, बच्चों को सुरक्षित जगह पर ले जाएगा वन विभाग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज धवेली पंचायत के खाड़ी बस्ती गांव के पास मक्के के खेत में किसानों ने तीन तेंदुए के बच्चे को देखा। जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में शोर-शराबा करने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । ग्रामीणों द्वारा तीनों तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित खाड़ी बस्ती गांव लाया गया।

बता दें कि आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बड़ा तेंदुआ आस पास होने का भी अनुमान है। क्योंकि तीन तेंदुए के बच्चे को छोड़कर आस पास में हीं कहीं घूम रही होगी। इसलिए आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों  ने वन विभाग एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द तेंदुए के बच्चे को ले जाया जाए।

ग्रामीणों का अनुमान है कि  आसपास तेंदुए बच्चे की मां भटक सकती है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहूंच तेंदुआ के तरह दीख रहा बच्चे को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात में जुटी है।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट                          

Share This Article