NEWSPR डेस्क। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने विरोधियों पर फिर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जगदानंद चाचा से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। और ना ही उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर को अफवाह बताया और अपने विरोधियों पर झूठी खबर फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विरोधी पैसे देकर झूठी खबर छपवाते हैं। बस उनका मकसद राजद को बदनाम करना होता है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिताजी लालू प्रसाद से हमारी बात हुई है। लालू प्रसाद ने उन्हे कई तरह का मार्गदर्शन दिया है। पर जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर का खंडन किया। तेजप्रताप ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने करोना के नाम पर सिर्फ घोटाला किया है। सभी विधायकों का फंड कोरोना के नाम पर ले लिया गया पर उस फंड का उपयोग नहीं किया गया है।
वहीं चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वे अभी नौजवान हैं और वे अपने स्तर से समाज के लिए काम कर रहें हैं।
गौरतलब है कि तेजप्रताप से नराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की अफवाह काफी तेजी से फैली थी जिसका जगदानंद सिंह और राजद के दूसरे नेताओं ने खंडन किया था। इस चर्चा के बाद तेजप्रताप जगदानंद सिंह और उनेक बीच किसी तरह की नराजगी की बात का खंडन किया जा रहा है।