तेजस्वी अपने लोगों को संदेश दे अपराध नहीं करने का तो अपराध 70% कम होगा, दिलीप जायसवाल का बड़ा तंज

Patna Desk

NEWSPR DESK- तेजस्वी यादव के द्वारा उठाए गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार में जितने अपराध हो रहे हैं 70% के विपक्ष के नेता लोग हैं.तेजस्वी अपने लोगों को संदेश दे अपराध नहीं करने का तो अपराध 70% कम होगा.

तेजस्वी को नैतिक अधिकार नहीं है सवाल उठाने का सत्ता बेदखल हो चुके हैं,खिसयाही बिल्ली खंबा नोचे तेजस्वी के लोग कैसे अपराध से जुड़े हैं इसका उदाहरण है.वही मुजफ्फरपुर दलित बच्ची के साथ रेप की घटना पर उन्होंने कहा की दो दिनों तक घटना के बारे में खूब चिल्लाया बंगाल से बड़ी घटना हुई.2 दिन बाद सब लोग चुप हो जाते हैं राजद के नेता का नाम सामने आने के बाद.इसका जवाब तेजस्वी प्रसाद यादव क्या देंगे.तेजस्वी जो सबूत मांग रहे हैं लाल यादव के समय में मुख्यमंत्री आवास पर अपराधियों से साथ घाट का तेजस्वी को सही समय पर जवाब दिया जाए.

Share This Article