तेजस्वी कार्यकर्ताओं को लालू की ”लाठी पकड़ो, कलम छोड़ो, चारा विद्यालय चलाओ” की सीख दें- जदयू

PR Desk
By PR Desk

अंशु प्रिया

पटनाः एनडीए के वर्चुअल रैली का विरोध करनेवाले तेजस्वी यादव शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद कर रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने चुटकी ली है। जदयू नेता ने कहा है कि लालू प्रसाद का नारा था- ”लाठी पकड़ो, कलम छोड़ो, चारा विद्यालय चलाओ”. अपने कार्यकर्ताओ को तेजस्वी यही बताएं उन्होंने कहा कि सुना है पिता की तरह तेजस्वी भी टिकट के बदले जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं।

पिछले कुछ समय से तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा-जदयू के वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं। अब वह खुद इसी तकनीक का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष ने खुद मौका दे दिया है। जिसे जदयू नेता ने जवाब दिया है। बिहार सरकार में सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव का विरोध करनेवाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की आलोचना करनेवाले अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी अपने कार्यकर्ताओं को बताइएगा कि ये आईटी वाईटी क्या है।  

Share This Article