सन्नी कुमार
पटनाः इन दिनों बिहार एक ओर कोरोना की मार से ग्रसित है तो वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक आपदा ने बिहार को मुश्किल स्थिती में ला दिया है। सरकार कोरोना के संक्रमण को रोक पाने में हर मोर्चे पर नाकाम रही है ,तो बाढ़ को लेकर भी तैयारी बहुत अच्छी नहीं है। विपक्ष अपनी जिम्मेदारी से दूर सरकार की बदइंतजामी के लिए हमलावर है। इस बात को न्यूज़ पी आर बड़ी प्रमुखता से दिखाया था कि विपक्ष सरकार की खामी ही निकलने में मस्त है और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। इसको लेकर आज नेता प्रतिपक्ष मधुबनी और दरभंगा की यात्रा पर निकले है। बिहार में बाढ़ के हालात का जायजा करने निकले तेजस्वी यादव अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रमाण दे रहे है।
बड़ा सवाल ये है कि तेजस्वी यादव दरभंगा और मधुबनी की यात्रा पर क्यों निकले है वो भी तब जब दरभंगा में राजद के कार्यकर्ता को कुछ गुंडों द्वारा पीटा गया। ऐसे में जब नेता प्रतिपक्ष का दौरा संशय जरूर उत्पन्न हो रही है।
अब तक सिखा रहे थे सबक, खुद नहीं किया पालन
दरभंगा से तेजस्वी का एक विडियो सामने आया है जिसमें तेजस्वी सड़क किनारे बाढ़ राहत कैंप में रह रहे लोगों को खाना बांट रहे हैं। इस विडियो में देखा जा सकता है कि अब तक राज्य सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे तेजस्वी खुद नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं। विडियो में तेजस्वी खुद तो मास्क पहने नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके आसपास जुटी भीड़ में कोई भी कोरोना के नियमों का पालन करता नजर नहीं आ रहा है। अब कुछ सवाल जरूर उठ रहे है कि तेजस्वी इस दौरे के दौरान खाना बांट रहे है या कोरोना। क्योंकि जहाँ खाना वितरित किया गया तेजस्वी द्वारा वहां लोग सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे है।
दौरे पर उठे सवाल
अब कुल तीन सवाल जरूर सबके मन में आ रहे है पहला की तेजस्वी का ये दौरा वास्तव में बाढ़ पीड़ित का हाल चाल लेने को लेकर है या अपने कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर, दूसरा सवाल तेजस्वी की दरभंगा यात्रा बाढ़ को लेकर ही है या चुनाव की तैयारियों को लेकर क्योंकि बूथ स्तर पर राजद की तैयारी बहुत अच्छी नहीं है । शायद इसलिए भी चुनाव को टालने की बात तेजस्वी यादव कर चुके है ।