तेजस्वी के खिलाफ ED ने दर्ज किया एक और मामला, लंबी पूछताछ के बाद की गई कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR DESK- लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से हुई लंबी पूछताछ आपको बता दें कि मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित हुए सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद ईडी की ओर से उनके विरुद्ध एक और मामला दर्ज कराया गया यह धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है इस मामले में तेजस्वी से अलग से पूछताछ होगी।

 

आपको बता दें कि इससे पहले राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी करीब 10:45 मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत तेजस्वी का बयान दर्ज किया और वह रात 9:00 बजे ईडी कार्यालय से बाहर है इसके बीच में तेजस्वी दोपहर में 1 घंटे के लिए भोजन कर रहे थे।

 

आपको बता दें कि इस मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सांसद निशा भारती और लालू प्रसाद के सहयोगी पूर्व विधायक भोला यादव सहित कई अन्य लोगों से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है लालू और उनसे जुड़े लोगों को ठिकाने पर छापेमारी भी हुई है।

मिली जानकारी और सूत्रों का कहना है कि ईडी के छापे के दौरान अब तक लालू प्रसाद के 100 जनों के ठिकाने से अकूत संपत्ति मिला है या छापे एक साथ 24 जगहों पर पड़े थे जांच में यह भी पता चला कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए बड़े पैमाने पर जमीन के बदले नौकरी दिया जाता था।

Share This Article