NEWSPR DESK– बिहार में बातों बात में राजनीत होते रहती है वह बाढ की राजनीत हो या आपदा की राजनीत हो इस महामारी में भी सियासी पारा चढ़कर बोल रहा है लगातार पक्ष और विपक्ष में सीयासी वार चालू है.
और बिहार में सियासी भूचाल लाने के लिए महज एक बयान ही काफी है कहा जाता है कि राजनीति का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा यह कोई नहीं जानता है कौन कब और क्या बयान दे दे यह सोचने वाली बात होती है.
आपको बता दें कि राजद के एक विधायक ने सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ कर दी दरअसल कुढनी से राजद विधायक ने सीएम नीतीश के लॉकडाउन लगाने के फैसले को सही ठहराते हुए पत्र लिखकर उनकी सराहना की जिसके बाद से ही सियासी भूचाल आ गया है और हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
मुजफ्फरपुर के कूढनी से विधायक अनिल कुमार साहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर लॉकडाउन लगाने को लेकर उनके लिए गए इस फैसले को सराहा है साथ ही विधायकों के 1 वर्ष के फंड को अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस संबंधित कार्य पर खर्च करने की भी मांग रखी हालांकि उन्होंने इस राशि को खर्च करते समय क्षेत्रीय विधायक की सहमति होने के बात कही है.
विधायक ने अपने पत्र में केवल सीएम नीतीश की तारीफ ही नहीं की बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण और टेस्टिंग किट समेत अन्य सामान व्यापक रूप से नहीं मिलने पर नाराजगी भी जताई साथ ही पंचायत के स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की भी मांग की है.
इस पत्र के सामने आते ही राजनीति तेज हो गई है राजनीति के जानकारों ने इसमें सीएम नीतीश की तारीफ में कही गई बातों को उठाकर अलग अलग तरीके से देखना शुरू कर दिया है कुछ लोग कहने लगे हैं कि एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष लगातार सीएम की आलोचना कर रहे हैं वही पार्टी के दूसरे विधायक सीएम नीतीश की गुणगान कर रहे हैं.