तेजस्वी के पैदल यात्रा पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष ने कई बार पैदल यात्रा की बात कही, किया कभी नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज बीजेपी का सहयोग कार्यक्रम हुआ। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत की। इस दौरान मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव की जोरदार चुटकी ली। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने तेजस्वी की दिल्ली यात्रा पर कहा कि राजनीतिक रूप से किसी को कुछ करने पर रोक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कई बार पैदल यात्रा की बात कही थी। मगर कोई यात्रा घोषणा के बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष की क्षेत्र में नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। तब भी नेता प्रतिपक्ष ने कई यात्रा निकालने का आह्वान किया था लेकिन वो यात्रा कही देखने को नहीं मिली।

वहीं उन्होंने टीबी को लेकर कहा कि बिहार सरकार टीबी कब को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। 2025 तक टीबी के रोग को खत्म करने के लिए लक्ष्य रूप में काम किया जा रहा था। केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक साथ मिलकर इस अभियान में लगी हुई है। टीवी बीमारी को खत्म करने के लिए जांच और दवाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है। कई तरह की समस्या और इलाज को लेकर लोग ने मदद की माँग की

वहीं कोरोना से मृत व्यक्ति के लंबित मुआवजे के मामला को लेकर कहा कि यह मुद्दा सामने आया है। बिहार में लगभग 12500 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है। 2,000 से अधिक आवेदन अभी और मृतकों की सूची के रूप में आई है। 11800 लोगों को मुआवजा की राशि किया जा चुका है। जिन लोगों को मुआवजा की राशि नहीं दी गई है उनके लिए करवाई विभाग कर रहा है।

Share This Article