NEWS PR DESK – बिहार को अब नहीं चाहिए जंगलराज वाला बिहार नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में रैली कर रहे हैं वहीं नरेंद्र मोदी ने कहा जंगलराज के युवराज कान खोल कर सुन लीजिए बिहार की जनता आप को नकार दी है जंगल राज तो एक बार याद कर लीजिए युवराज जी सब कुछ सामने आ जायेगा
वही नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवा सब जानती है कि जंगलराज में क्या-क्या हुआ था महिलाओं के साथ कितनी अत्याचार होती थी हत्या ,डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं जंगलराज में पनपती थी बिहार की जनता अब जागरुक हो चुकी है अब विकास के साथ जनता जाना चाहती है ना कि जंगल राज के साथ जनता जाना चाहती हैं
वही नरेंद्र मोदी ने कहा जंगल राज के युवराज नौकरी देने की बात कहते हैं नौकरी तो दूर की बात है जो भी प्राइवेट कंपनियां बिहार में आएगी वह नौ दो ग्यारह हो जाएगी