DARBHANGA: नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. दरभंगा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से बिहार सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल तेजस्वी यादव ने ने कहा है की ‘बिहार में जंगल राज की बात करने वालों ने अब राक्षस राज कायम कर दिया है. नितीश कुमार ने बिहार कि पुलिस को गुंडा बना दिया है. बिहार पुलिस अब “अपराधी बचाओ अपराधी बनाओ” डिपार्टमेंट बन गया है.
तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के मृतक कार्यकर्ता और जिला परिषद सदस्य जमाल अख्तर रूमी के परिवार से मिलने दरभंगा के बिरदीपुर पहुंचे थे, जहां परिवारवालों से मिलकर उन्होंने ढाढस बंधाया. इस दौरान परिवारवालों ने तेजस्वी यादव को बताया कि जमाल अख्तर रूमी की मौत DMCH अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है. जब परिवार के लोगों ने मौत को लेकर सवाल किया तो पुलिस की उपस्थिति में अस्पातल के हॉस्टल से पहुंचे गुंडों ने अस्पताल में लगे CCTV को बंद कर न सिर्फ बेरहमी से परिजनों की पिटाई की, बल्कि उन लोगों का मोबाइल छीन लिया.
बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई, बल्कि शव देने से पहले परिजनों से बॉन्ड भी भरवाया गया कि इसकी शिकायत वो कहीं नहीं करेंगे. परिवार के लोगों का आरोप है कि आनन-फानन में मृतक के शव को बिना पोस्टमार्टम किये ही दफना दिया गया. मृतक जमाल अख्तर का इलाज़ DMCH अस्पताल के ICU में चल रहा था, जहां कोविड टेस्ट भी कराया गया था. कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी मौत 20 जुलाई को हो गयी थी