सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बिहार के लोग काफी मायूस है. उनके मौत के 2 हफ्ते बीत चुके है लेकिन लोग अभी भी इसे भुलाने को तैयार नहीं हैं.
वही सुशांत के पिता से मिलने उनके घर पर लगातार लोगों का जाना जारी हैं इस बीच तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ जगदानंद सिंह भी सुशांत के घर जाकर उनके पिताजी से मुलाकात किये.
तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह को पुष्पांजलि देते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के गौरव थे. अपनी लगन और कड़ी मेहनत से इतने कम समय में वो बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाये. पुरे बिहारवासियों को उनपर गर्व है.
साथ ही तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो नितीश कुमार से आग्रह करेंगे कि नालंदा में जो फिल्मसिटी बन रही है वो फिल्मसिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाये।
उसी को लेकर आज तेजस्वी यादव ने मुख्यामंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है तेजस्वी ने इस पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है ‘माननीय मुख्यमंत्री जी से राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण अल्प समय में फ़िल्म जगत में बिहार का नाम रोशन करने वाले प्रसिद्द अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का आग्रह किया है।’