तेजस्वी ने मंगल पांडेय के गृह जिले की सच्चाई दिखाई जनता को, कहा ये है बिहार में विकास

Sanjeev Shrivastava

बिहार में कोरोना संक्रमण ने अब भयावह रूप ले चूका है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की चरमराई स्थिति पर लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव ट्विटर के जरिये सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है. एक बार फिर से तेजस्वी ने सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस कदम नहीं उठा रही है।

अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने लिखा है कि “माथा पकड़ 15 वर्षीय सुशासन का गुणगान किजीए। वीडियो स्वास्थ्यमंत्री के गृह जिला का है।जो हजारों करोड़ विज्ञापन देने और 57 घोटालों मे खाए उससे बिहार में अनेक अत्याधुनिक हॉस्पिटल बनाए जा सकते थे लेकिन इन्होंने जात-पात के कॉकटेल को सुशासन बता जनता को ठगा।अब असलियत सामने आ रही है।”

दरअसल ये वीडियो स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गृह जिले की है इस बार तेजस्वी के निशाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का एक वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर फिर से हमला बोला है। तेजस्वी ने सीवान के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो शेयर किया है। इस बार वीडियो में लोग स्वास्थ्य सेवाओं की कलई खोल रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को लाने पर सीधे पटना रेफर किया जा रहा है। लोगों का गुस्सा इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Share This Article