पटना डेस्क/ पटना बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां अब बढ़ती जा रही हैं. सभी दलों के नेता प्रचार-प्रसार के अभियान में जुट गए हैं. वही आज तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा के लिए आज नामांकन करेंगे.
आपको बता दें कि मां राबड़ी देवी, बड़े भाई तेज प्रताप और पिता लालू प्रसाद की फोटो को प्रणाम कर तेजस्वी यादव नामांकन के लिए हाजीपुर रवाना हो गए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा की – मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा. हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं.
वही राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर नामांकन के लिए हाजीपुर रवाना हो चुके हैं. इसस पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 10 लाख नौकरियों की बात दोहरायी.
कहा कि अगर बिहार के लोग उनकी पार्टी को मौका देते है, तब सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी पर मुहर लगेगी. साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने नितीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.