तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा क्यों नहीं है अस्पतालों में मेडिकल उपकरण ?

Sanjeev Shrivastava

बिहार में कोरोना संक्रमितों के आकड़ें 38919 हो गई है।हर रोज रोज दो हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। संक्रमण की तेज रफ्तार के साथ राज्य के अस्पतालों की दयनीय हालत भी जगजाहिर हो रही है। इस मुद्दे पर राजनीति भी हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- बिहार के अस्पतालों में रुई और सुई के अलावा आवश्यक मेडिकल उपकरण उपलब्ध क्यों नहीं है?

15 वर्षों के मुख्यमंत्री बताएं कि इतनी दयनीय स्थिति क्यों है? 4 माह बाद भी अस्पतालों का क्षमतावर्धन, टेस्टिंग किट, ऑक्सिजन, वेंटिलेटर और मेकशिफ्ट हॉस्पिटल्स का प्रबंधन नहीं किया जा सका? जवाब दें।

अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि अगर सरकार नाम की कोई चीज बिहार में बची है तो कृपया इंसानियत और भगवान के लिए इलाज के अभाव में मर रहे इंसानों को बचा लीजिए।

Share This Article