तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए 17 साल बनाम 17 महीने को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं ने निकाला पदयात्रा।

Patna Desk

 

भागलपुर राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर इकाई द्वारा शहर में आज पदयात्रा निकाली गई, यह पदयात्रा स्टेशन चौक से होकर समाहरनालय परिसर पहुंची, रैली के दौरान आपने कहा आपने किया और आप ही करेंगे के स्लोगन पर उन्हें 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यकलापों पर तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते दिखे, कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाति जनगणना आरक्षण की सीमा 75% बढ़ाने की बात 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने की बात नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की बात लाखों बहाली और नौकरियां देने के लिए खेल में मेडल आओ नौकरी पाओ योजना लागू करने के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने के लिए और शहरों में वाटर ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया जा रहा है, इस पदयात्रा में राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article