उन्नाव में हुए बस हादसे पर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल का बयान सामने आया उन्होने कहा की यह बहुत दुखद घटना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संवेदना व्यक्त किया है।
इसमें जो वजह सामने आ रहा है चेक करने के बाद पता चला कि गाड़ी का कागजात नहीं थे। परमिट प्रदूषण हर एक चीज फेल था।शिला मंडल ने कहा की हम हमेशा आग्रह करते हैं ओवरटेक से बचिए सावधानी से गाड़ी चलाइए । जो घटना घटी है उस परिवार समेत हम लोग भी दुखी हैं। जो लोग बस चलाते हैं ड्राइविंग करते हैं सब लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि आप लोग समझिए थोड़ी गंभीरता से लीजिए।
इससे कितना छती है कई लोगों का परिवार बिखर जाता है सबको समझना चाहिए। हम लोग पूर्व में भी इस बात का ध्यान रखे हैं इस बात के लिए हमेशा सजग है। हमेशा इस पर कार्रवाई करते भी रहते हैं और सब लोग का चेकिंग चलते रहता है.पहले से भी इस मामले में सतर्क है कि सभी गाड़ी का परमिट होनी चाहिए। निरंतर कार्रवाई होते रहता है कई बस का परमिट भी रद्द किया जाता है।
इसी के साथ रूपाली उपचुनाव पर भी उन्होंने कहा कि 8 दिनों से हम भी वही थे गांव गांव का दौरा किए हैं। लोगों में आज भी हमारे आदरणीय नेता का प्यार आम जनता में देखने को मिलता है।
खासकर महिलाओं मैं आज भी उतना ही विश्वास है। कौन क्या बोलता है उसे पर नहीं करेंगे ।अभी कुछ कहना नहीं है समय बताएगा कि रुपौली में कौन जीतेगा।तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर ट्वीट बेबस ,लाचार ऐसा मुख्यमंत्री राज्य में नहीं देखा जो हर लोगों का पैर छूते रहते हैं। इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि हमारे नेता सहज है सरल है इतना विनम्र है इसको देखना चाहिए।