तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग से कर दी ये मांग…

NewsPR Live

बिहार- इलेक्शन कमीशन के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों के एलान के बाद सभी राजनिति दल कि पार्टियां चुनाव की तैयारीयों में जुटी चुकी हैं. आपको बता दें कि 28 अक्टूबर से पहले चरण के चुनाव होना है इस दौरान बिहार दौरे पर आई निर्वाचन आयोग की टीम के सामने राष्ट्रीय जनता दल ने एक बड़ी मांग रखी है. विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में आरजेडी ने 19 सूत्री मांगपत्र चुनाव आयोग को सौंपा है, जिसमें कई बड़ी-बड़ी मांगो को भी रखा गया हैं.

वहीं मातदाताओं का मद्देनज़र रखते हुए आरजेडी ने चुनाव आयोग से अपील किया है, कि कोरोना काल में चुनाव के समय निर्वाचन आयोग सभी मतदाताओं का बीमा करें. इसके अलावा मतदान के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाये तो सरकार उसकी इलाज की व्यवस्था करे. मतदान पर्ची के साथ सभी मतदाताओं को मास्क भी वितरित करे.

आपको बता दे कि19 सूत्री मांग में दलित-महादलित को लेकर आरजेडी की ओर से बड़ी मांग रखी गई है.वहीं आरजेडी ने साफ तौर पर कहा है कि एस.सी/एस.टी और कमजोर वर्ग के मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित किया जाये. अगर इनकी संख्या कम भी हो तो इनके लिए अलग से मैदान केंद्र बनाया जाये. संवेदनशील बूथ पर अर्धसैनिक बल की टुकड़ियां तैनात की जाएं.

मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट और मतदान कर्मियों के लिए पेयजल और नाश्ता का प्रबंध कराया जाये. मतदान केंद्रों पर सभी पोलिंग एजेंटों की सुविधा सुनिश्चित की जाये. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता के लिए बूथ तक आने के लिए वाहन और मतदान सहयोगी की व्यवस्था की जाये. इसके अलावा हर इ बूथ पर एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाये.

Share This Article