तेज आंधी तूफान के बाद मस्जिद पर गिरी बिजली, नजारा देखकर भागे लोग, वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली के हाजीपुर में नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के पास बीते शनिवार की देर रात अचानक तेज आंधी तूफान और वर्षा पाठ के दरमियान आकाशीय बिजली गिरी जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण लाइट गुल हो गईय़

आसपास के दुकानदारों की बैटरी इनवर्टर लाइट शॉर्ट कर गया। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके राजेंद्र चौक स्थित इंडियन बैंक के पास मस्जिद की गुम्बज पर आकाशीय बिजली गिरी है। वहीं देर रात में हो रही बारिश की तस्वीर एक युवक द्वारा मोबाइल में कैद किया जा रहा था। तभी तेज बिजली कड़की और आकाशीय बिजली मस्जिद की गुम्बज पर जा गिरा।

हालांकि किसी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों द्वारा बताया गया कि जिस समय मस्जिद पर आकाशीय बिजली गिरी थी। उस समय मस्जिद में मौजूद थे। वही आकाशीय बिजली गिरने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

हाजीपुर से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article