बिहार सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना हर खेत का सिंचाई का पानी योजना एवं जल-जीवन हरियाली अभियान के अन्तर्गत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बिहार के विभिन्न जिलो में युद्ध स्तर पर आहर पईन एवं पोखर का जीर्णोद्वार कार्य कराया जा रहा है। हर खेत का सिंचाई का पानी अन्तर्गत गया जिले के पंचायत हथियामा प्रखंड खिजरसराय में कौरवा नादरा गारलैण्ड ट्रेंच का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
कार्य के पूर्व पहाड़ के तलहटी में गांव में गर्मी के दिनों में पीने का पानी का किल्लत हो जाति है एवं सिंचाई का कोई विस्तृत साधन नहीं था। इस योजना के तहत पहाड़ के तलहटी में रिज़र्वर का कार्य कराया गया है ताकि वर्षा के जल का संचयन किया जा सकें। इस योजना के अन्तर्गत खुदाई से निस्तृत मिट्टी से बाध का निर्माण कराया गया है। इस योजना से लगभग 02 गाँवों के 5800 ग्रामीण लाभान्ति होगें।
इस योजना के पूर्ण होने से लगभग 256 हे0 क्षेत्र में सिंचाई उपलब्ध होगा। लगभग 7 एकड़ में फैले इस Reservoir से लगभग 150000 घन मीटर जल भण्डारण की क्षमता का अतिरिक्त सृजन होगा। साथ ही साथ भूगर्भ जल में वृद्धि होगी तथा पशुओं के लिए पीने का पानी उपलब्ध होगी। इस योजना के अन्तर्गत 03 अदद आऊटलेट एवं 02 अदद Spillway का निर्माण कार्य कराया गया है।