तेज रफ्तार कार ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, वाहन पलटने से कई पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में इलाज जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ पुलिस की गाड़ी को एक तेज़रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी है, जिसके बाद मौके पर अफ़रा-तफरी का माहौल बन गया। इस दुर्घटना में कई पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की बात सामने आ रही। हालांकि सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा।

जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास सिवान के महराजगंज थाना की पुलिस की गाड़ी मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने पुलिस की गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था की पुलिस की गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में 4 पुलिसकर्मियों के आंशिक रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है।

वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगो ने घायल पुलिसकर्मियों का इलाज के लिए स्थानीय सकरा अस्पताल में भेजा। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की। हालांकि घायल सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article