तेज रफ्तार का कहर,बालू लदे ट्रक ने ई रिक्शा में सामने से मारी टक्कर।

Patna Desk

तेज रफ्तार का कहर । बालू लदे ट्रक ने ई रिक्शा में सामने से मारी टक्कर । ई रिक्शा पे सवार 2 बच्चा , एक महिला सहित सात लोगो घायल हो गए । जिसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया गया । घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी हुआ फरार। मामला श्री कृष्ण सेतु के एप्रोच पथ की। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल मुंगेर के सुभाष नगर निवासी अनुराग कुमार अपने भांजा के साथ ई रिक्शा से खगड़िया जा छठ में दिल्ली से आए बहन बहनोई और दो भांजों को खगड़िया स्टेशन पर रिसीव कर ई रिक्शा के माध्यम से मुंगेर लौट रहा था। की तभी गंगा नदी पर बने श्री कृष्ण सेतु के एप्रोच पथ पर मुंगेर की और से जा रहे एक बालू लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से ई रिक्शा में टक्कर मार दी । जिससे ई रिक्शा पे सवार 2 बच्चा , एक महिला सहित सात लोगो घायल हो गए । घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया गया। जहां तीन को गंभीर चोटें आई है । तो एक की स्थिति अत्यधिक खराब देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल अनुराग बताए की जब वे लोग बहन और बहनोई को एल3 लौट रहे थे तभी पूल के एप्रोच पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया ।

Share This Article