थाना में बाल श्रम उन्मूलन की उड़ रही धज्जियां, पढ़ने के बजाय बच्चा लगा रहा झाड़ू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर कई कठोर नियम सरकार ने निकाले हैं, जिससे नाबालिग बच्चे कहीं मजदूरी ना करके वह पढ़ाई करें और वह एक अच्छा व्यक्ति बन सके। लेकिन बाल श्रम उन्मूलन की धज्जियां उड़ती दिख रही है। भागलपुर के जोकसर परिसर शहर के बीचोबीच है, जो प्रशासन बाल श्रम को रोकने के लिए एक तरफ दुकानदार मालिक फैक्ट्री मालिक और कई ऐसे व्यवसायियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

वहीं प्रशासन की वाहवाही देखते ही बन रही है,  अपने परिसर की सफाई एक छोटे बच्चे से कराया जा रहा है  जबकि बाल श्रम उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लगातार इस पर रोक लगाए जाने का प्रयास किया जाता रहा है और लगातार इसको लेकर बाल श्रम उन्मूलन विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जाती रही है। लेकिन शहर के बीचोबीच स्थित जोगसर थाने में बाल श्रम उन्मूलन की धज्जियां उड़ती नजर आई। जब थाने का स्वीपर आज नहीं पहुंचा तो उसका छोटा मासूम बच्चा कृष थाने में झाड़ू लगाता नजर आया।

जिस मासूम के हाथों में पेंसिल और कॉपी होने चाहिए थे वह बच्चा थाने में झाड़ू लगा रहा है। वही जब थाने के लोगों ने बच्चे की झाड़ू लगाने की खबर बनती देखी तो बच्चे को वहां से घर भेज दिया गया। वहीं इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार किया। वही देखने वाली बात है कि बाल श्रम विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article