पटना। बिहार के जिन थानों में थानेदार के रूप में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग करनी है उनमें सब इंस्पेक्टर को प्रभार दिए जाने पर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, एसपी और रेल एसपी से रिपोर्ट तलब की है। बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है।
सभी एसपी तत्काल भेजें रिपोर्ट
पत्र में कहा गया है कि पुलिस निरीक्षक हेतु चिन्हित थानों में पुलिस अवर निरीक्षक कोटि के पदाधिकारियों को थानों का प्रभार दिया गया है।इस संबंध में पूरी सूची DGP के स्तर पर मांगी गई है। आईजी हेडक्वार्टर ने स्पष्ट किया है कि गृह विभाग द्वारा 24 जून 2019 के आलोक में थानाध्यक्ष के पद हेतु डिसक्वालीफाई किए गए पुलिस निरीक्षकों की सूची भी तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।