NEWSPR डेस्क। मात्र एक घंटे की जबरदस्त बारिश ने एक ओर जहां आम लोगों से लेकर खास तक और हज़ारो हेक्टेयर खेतो में लगी फसल को एक नई संजीवनी दी है। पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत दी है। वहीं इस बारिश ने नगर निगम व सदर अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है। तस्वीरें गवाह है कि इस एक घंटे की बारिश ने मोतिहारी नगर निगम के दावों की धज्जियां उड़ा दी है और आप देख सकते हैं कि कैसे मोतिहारी की सड़कों पर जल का साम्राज्य कायम हो गया है।
मोतिहारी सदर अस्पताल से में जहां इस बारिश ने अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है। अस्पताल चौक से लेकर अस्पताल कैम्पस पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है और यहां चारों तरफ पानी ही पानी दिखलाई दे रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे मात्र एक घंटे की बारिश में मोतिहारी का सदर अस्पताल टापू में तब्दील हो गया है।
चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है। मरीजों के साथ लोग हलकान कर रहे और अस्पताल प्रबंधन व नगर निगम चैन की बांसुरी बजा रहा हैं। सबसे ज्यादा परेशानी यहां आये मरीजों व उनके परिजनों को हो रही है। जो इस गंदे पानी में चलने को मजबूर हो रहे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट