दंगों से बिहार पुलिस सतर्क, सड़कों पर डीएम-एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, पुलिस ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अमन चैन के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डीएम-एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा आज मुंगेर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके साथ ही वहां की विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। मुंगेर DM व SP ने शहरवासियों से अपील की है कि अफवाहों से बचे और जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखें।

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ कल शुक्रवार को देश के अलग-अलग राज्यों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह हिंसक झड़प हो गया था। प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों द्वारा कई जगह तोड़फोड़ के साथ मारपीट भी की गई थी। इस घटना में जहां पुलिसकर्मी घायल हो गए थे वही कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस घटना के बाद आज मुंगेर में जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी, सदर एसडीओ खुशबू गुप्ता, सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मुंगेर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।

यह फ्लैग मार्च कॉलेक्टरियेट के समीप से निकाला गया जो कि कोतवाली चौक नीलम रोड पूरब सराय, बरदह, दिलावरपुर होते हुए जमालपुर में विभिन्न चौंक चौराहा होते हुए वापस कॉलेक्टरियेट के पास आकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने बताया कि देश के अन्य राज्यों के शहरी क्षेत्र हिंसक घटना घट रही है उसे देखते हुए आज हम लोग एसपी के साथ जिले की विधि व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर आपका है जिला आपका है दूसरे राज्यों में हो रहे घटना पर आप ध्यान नहीं दें अगर किसी तरह का भड़काऊ मैसेज या अफवाह फैलाया जाता है तो प्रशासन को सूचना दें।

वहीं एसपी ने बताया कि जिले वासियों को किसी भी तरह का अफवाह पर ध्यान नहीं देना है इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से भी बचें। अगर किसी के द्वारा बेवजह अफवाह फैलाया जा रहा है तो प्रशासन को सूचना दें। एसपी और डीएम ने जिले वासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article