दंडाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा ।

Patna Desk

 

 

लोगों को न्याय दिलाने वाले और न्याय का पाठ सिखाने वाले अधिवक्ता आज खुद अपने ही दंडाधिकारी के द्वारा किए जा रहे अत्याचार से परेशान हैं और उनके खिलाफ भागलपुर जिला विधिक संघ के द्वारा आम सभा का आयोजन जिला विधिक संघ के सभागार में किया गया | आम सभा के दौरान जिला विधिक संघ के सभी अधिकारियों और सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि भागलपुर कोर्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रथम सुचित बाजपेई के द्वारा सभी अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया जाता है , जिनसे उन सभी को कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | आमसभा के दौरान यह पारित किया गया कि जब तक दंडाधिकारी भागलपुर कोर्ट में प्रतिनियुक्त रहेंगे सभी अधिवक्ता उनके कोर्ट का बहिष्कार करेंगे | जिला विधिक संघ के महासचिव विमल कुमार विमल ने बताया कि दंडाधिकारी प्रथम सूचित बाजपेई के द्वारा जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है ,इसकी सूचना हाई कोर्ट ,चीफ जस्टिस पटना और प्रदेश विधिक संघ दंडाधिकारी प्रथम के रूप में सूचित बाजपेई कार्यरत रहेंगे उस कोर्ट में काम नहीं करेंगे | साथी जिला विधिक संघ के महासचिव ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की जाती है तो वह सभी आगे आंदोलन करेंगे |आम सभा के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी मौजूद थे |

 

Share This Article