दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ में डीबीजीबी परिवार ने मनाया मकर संक्रांति।

Patna Desk

 

रविवार को कैमूर जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ द्वारा भभुआ के मां मुंडेश्वरी होटल अखलासपुर बस स्टैंड से आगे डीबीजीबी परिवार का सक्रांति मिलन समारोह मनाया गया। इस समारोह में कैमूर जिले के 38 शाखाओं के शाखा प्रबंधक, अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा बैंक के चारो यूनियन अरबिया, फेडरेशन, नोबो के प्रतिनिधियों के साथ साथ रिटायर्ड स्टाफ सदस्य, बीसी एजेंट एवं उनके जिला समन्वयकों ने भी भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के प्रधान कार्यालय से प्रबंधक धनंजय का आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्ष क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा की गई। उनके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की गयी एवं बताया गया यह मिलन समारोह का मुख्य ध्येय सभी बैंककर्मियों को एक जुट होकर नववर्ष में मार्च वार्षिक बंदी तक बैंक के सभी पैरामीटर्स यथा एनपीए वसूली, जमा एवं ऋण लक्ष्य, एवं विभिन्न पैरामीटर्स के लक्ष्यों को समय प्राप्त कर बैंक को अग्रणी बनाने का है।

इस अवसर पर सभी बैंककर्मियों को बैंक के सर्वांगीण विकास हेतु प्रधान कार्यालय पटना से आये हुए धनंजय जी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-2023 के अंतिम त्रिमास तक बैंक के एनपीए को न्यूनतम स्तर पर लाने हेतु शपथ दिलाई गई एवं बैंक के ऋण पोर्टफोलियो को वृहत स्तर पर बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध किया गया।

Share This Article