दबंगों ने बंद करा दिया पुलिया, नतीजा चार गांवों में बारिश के पानी का निकासी बंद, खेत में तालाब जैसे हालात, अब किसानों के सामने आर्थिक संकट

Sanjeev Shrivastava

चंदन गोयल

नरकटियागंजः जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के चार गाँवों में पुलिया बन्द कर देने से कई एकड़ का फसल बर्बाद हो गया है। इन गांव के हालात यह है कि यहां बारिश के पानी का निकासी बंद हो गया है। नतीजा यह है कि बिना बाढ़ आए ही खेत में गले तक पानी जमा हो गया है। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। शनिवार को इस समस्या को लेकर बैरिया, सिसई, कुर्मी टोला समेत चार गांव के किसानों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गांव में विरोध प्रदर्शन किया है।

यहां के किसानों ने बताया कि यहां पानी निकासी के लिए तीन पुलिया बनाया गया है, लेकिन कुछ दबंगों के कारण इसे बंद कर दिया गया।  पुलिया बंद होने से उनके सैकड़ो एकड़ खेतो में पानि लगने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न है जिससे खेतों में लगे धान और गन्ना की फसल बर्बाद हो रही है फसल बर्बाद होने से किसानों की लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

समस्या दूर करने की मांग

किसानों ने जल निकासी के लिए अंचल कार्यालय शिकारपुर थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में लिखा है कि मंगलहरी गांव के समीप जो पुलिया है उसमें खेतों में आने  वाले बाढ़ और बारिश का पानी आसानी से निकल जाता था लेकिन मंगलहरी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद हरेंद्र प्रसाद और विजय प्रसाद ने पुलिया को जबरन बंद कर दिया पुलिया खोलने जाने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं पुलिया बंद होने से उनके सैकड़ों एकड़ खेतों में जल जमा हो गया लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने बताया कि दबंगों द्वारा विरोध जताने पर पिटाई की जा रही है।

Share This Article