दरभंगा में वर्ष 2016 की बजट में AIIMS पास हुआ लेकिन पिछले 8 वर्षों से केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचा तनी में फंस गया ! दरभंगा जिला के कर्पूरी चौक पर एम्स निर्माण के लिए मिट्टी कारण का काम प्रारंभ किया गया था पर शिलानन्यास होने से पूर्व एम्स का प्रस्तावित स्थल कर्पूरी चौक से बदलकर शोभन एकमी बाईपास में शिफ्ट कर दिया गया , उसके बाद केंद्र की टीम जांच के उपरांत शोभन एकमि बाईपास के प्रस्तावित AIIMS स्थल को अनफिट घोषित कर दिया और एम्स फिर केंद्र और राज्य सरकार के बीच राजनीति का भेंट चढ़ गया ! इससे पूर्व मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन घर-घर से इट लोओ और दरभंगा एम्स बनाओ अभियान चलाया था तब जाकर दरभंगा के कर्पूरी चौक समीप डीएमसीएच की भूमि पर एम्स के लिए मिट्टीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ था और आज फिर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं और तब तक अमरन अनशन जारी रहेगा जब तक एम्स का कार्य प्रारंभ नहीं हो होता है!