NEWSPR डेस्क। बिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट के तीन घंटे के बाद दरभंगा पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लूट के 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिलें, डिक्की तोड़ने के औजार, 2 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अल्लपट्टी निवासी ऋषिकेश कुमार 1 लाख 15 हजार रुपया निकालकर घर जा रहे थे। उसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। वही उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही जिले में नाकाबंदी लगाई गई और एनएच 57 पर सिमरी के पास से दोनों अपराधी ( विमल सिंह, नयनसु कुमार ) को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि, ये गिरोह वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता था जो बैंकों से पैसे निकालने के बाद उसके प्रति सचेत नहीं रहते। ऐसे लोगों की रेकी कर गैंग के सदस्य नकदी बैग लूट लेते हैं या डिक्की में रखा धन डिक्की तोड़कर निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर ये गिरोह अलकुशी पाउडर (खुजली का) छिड़ककर भी लूट को अंजाम देता है।
दरभंगा से रविराज की रिपोर्ट