दरभंगा ब्लास्ट के बाद बिहार ATS अलर्ट, पटना के होटल में चलाया ‘ऑपरेशन टेररिस्ट’

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

अलर्ट मोड में बिहार ATS की टीम : दरभंगा पार्सल ब्लास्ट की घटना के बाद बिहार एटीएस की टीम अलर्ट मोड पर है। बिहार में आतंकी घटनाओं को रोकने व इससे निपटने के लिए एटीएस की टीम एक बार फिर से अभ्यास में जुट गई है। इसी क्रम में बीती रात बिहार एटीएस की टीम के द्वारा पटना के एक नामचीन होटल में ‘ऑपरेशन टेररिस्ट’ चलाया गया।

होटल में घुसी एटीएस की टीम : राजधानी पटना में एटीएस की टीम अचानक होटल में घुसी तो पूरे होटल में हड़कंप मच गया। होटल में आतंकी घुसने की सूचना मिली। इससे होटल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बिहार एटीएस की टीम ने मोर्चा संभाला हालांकि वास्तव में होटल में आतंकी नहीं घुसे थे। वहां मॉकड्रील चल रहा था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल में मॉकड्रिल किया गया।

आतंकियों से निपटने का हुआ मॉक ड्रील : देर रात बिहार एटीएस की मॉकड्रिल देख आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया । वहीं इस पूरे मामले पर बिहार एटीएस के सब-इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि होटल में आज मॉकड्रिल हो रहा है , आतंकी की सूचना को लेकर मॉकड्रिल किया गया है और कोरोना काल में मॉकड्रिल का कार्य प्रभावित हुआ था और पूर्व में कई स्थानों पर मॉकड्रिल किया जा चुका है ।

Share This Article