दरभंगा में देखते ही देखते बाढ़ की पानी में ढह गया अस्पताल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड क्षेत्र में बाढ़ ने दस्तक देते हुए धीरे-धीरे अब तबाही मचाना भी शुरू कर दिया है। बाढ़ के पानी की तेज रफ्तार ने शनिवार को ईंटहर पंचायत के सामौरा गांव में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को धराशाही कर दिया है। कुछ दिन पूर्व ही इस भवन की मरमती काम चार लाख रुपया से किया गया था। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इस स्वास्थ केंद्र से चार हजार की आबादी कोई स्वास्थ्य केंद्र का लाभ मिल रहा था।
दरअसल, कमला नदी में उफान आने के बाद तटबंध के अंदर बसे गाँव चारो तरफ से पानी से घिर गया है।जिसके कारण लोगो का प्रखण्ड मुख्यालय से गांव का संपर्क टूट गया है।जिस के बाद इस इलाके के लोग के पास एकमात्र नाव का सहारा ही बचा है जिससे लोग किसी तरह बाजार पहुंचते है। वही बाढ़ के पानी की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए प्रखंड के अंचल प्रशासन द्वारा तटबंध पर नजर रखा जा रहा है। और साथ ही गांव के लोगों को भी अलर्ट रहने को कह दिया गया है।

वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भवन पानी के तेज धारा में गिरने के बाद स्थानीय लोगों में डर सताने लगा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। अगर इस रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो हर साल की भांति इस वर्ष भी तबाही आयेगा। वही उन्होंने कहा कि इस प्रखंड के 10 पंचायत बुरी तरह बाढ़ से न सिर्फ प्रभावित होते है। बल्कि जान-माल के साथ ही घर का भारी क्षति हो जाता है।

Share This Article