दरभंगा स्टेशन पर पार्सल में मची अफरातफरी, बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा स्टेशन पर 17 जून को पार्सल ब्लास्ट हुआ था। इससे अभी भी वहां दहशत का माहौल कायम है। शनिवार को भी एक पार्सल देखकर लोग डर गये। दरअसल दिल्ली से आये एक पार्सल से अचानक आवाज निकलने लगी, जिसे सुनकर लोग डर गये। लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गाय। मामले की सूचना आरपीएफ को दी गई। बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। टीम ने पार्सल की जांच की। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल उस पार्स्ल में मोबाइल के पार्टस और ब्लूतूथ रिसिवर था। पार्सल लेने आये अमन झा के सामने पार्सल को खोला गया। इसके बाद ये पता चला की मोबाइल के पार्ट्स के साथ ब्लूटूथ स्पीकर मंगवाए गए थे। दबाव पड़ने पर स्पीकर ऑन हो गया और उसके आवाज सुन लोग दहशत में आ गए। पार्सल लेने आये रिसीवर और मोबाइल दुकानदार अमन कुमार झा ने बताया कि लहेरियासराय में उनकी मोबाइल की दुकान है और उन्होंने दिल्ली से मोबाइल डिवाइसेज का एक पार्सल मंगाया था।

Share This Article