दवा दुकानदार के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

 

भागलपुर में दवा दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के सिर और सीने में गोली मारी गई है मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया (26) के रूप में हुई है बलराम केडिया ने बताया कि रात में वो घर लौट रहे थे, तो देखा कि रास्ते में एक युवक गिरा पड़ा है साथ चल रहे स्टाफ को उन्होंने कहा कि देखो किस के घर का बच्चा है गली में अंधेरा था, उन्होंने मोबाईल टॉर्च की रोशनी से देखा तो सदमे में आ गए, वो उनका ही बेटा था पिता ने बताया कि रौनक उनके साथ बिजनेस संभालता था दुकान से वो घर के लिए पहले निकला था तीन घंटे बाद पिता दुकान बंद कर अपने दोस्त की दुकान पर चले गए वहां से लौटने के दौरान घर के पास ही लाश मिली बतादे की घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई है रौनक को 3 गोलियां लगी हैं। मौके से पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए हैं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है तातारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर FSL की टीम जांच में जुटी है हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है आशंका जताई जा रही है कि पैसों की डिमांड के लिए हत्या की गई है

सिर के आधे हिस्से का उड़ा चीथड़ा रौनक रोज की तरह दवा की दुकान से घर लौटने से पहले शनिदेव मंदीर जाता था प्रणाम करने शनिदेव की मंदिर वाली गली में जैसे ही वो पहुंचा वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने पॉइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं जिससे उसके सिर के आधे हिस्से का चीथड़ा उड़ गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई जांच के लिए बनी एसआईटी – एसएसपी लराम केडिया भागलपुर के जाने माने दवा कारोबारी हैं उनके बेटे की हत्या के बाद इलाके में दहशत है वहीं जांच करने डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी घटना स्थल पहुंचे मौके पर एसएसपी आनंद कुमार भी पहुंचे एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है सीनियर ऑफिसर ने घटनास्थल की जांच भी की है जल्द ही मामले का खुलासा होगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Share This Article