दशरथ मांझी की 15वी पुण्यतिथि, मेडिटेशन सेंटर के स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के बोधगया स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के सभागार में दशरथ मांझी कल्याण समिति बोधगया की ओर से पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय दुसाद उत्थान कल्याण परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत कुमार समेत कई ने श्रद्धांजलि दी है।

इस दौरान इंजीनियर नंदिता पासवान, डॉक्टर पंकज पासवान डॉक्टर राम किशोर पासवान व मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ विनय कुमार मंचासीन थे। इसके अलावा जिले भर से समिति के महिला एवं पुरुष शामिल थे। आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी आगत अतिथियों एवं उपस्थित लोगों ने बाबा दशरथ मांझी जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

उनके किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। पुण्यतिथि के मौके पर जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना एवं समाजसेवी इंजीनियर नंदिता पासवान की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग ढाई सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराया।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article