पटनाः देश में ‘द माउंटेन मैन’ के नाम से विख्यात गया निवासी दशरथ मांझी का परिवार कोरोना काल के बीच काफी मुश्किलों से गुजर रहा है. बिहार में कोरोना काल चल रहा है इस बीच इस परिवार के पास जीविका चलाने के लिए ना कोई काम है और ना ही कोई साधन जिसके कारण परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.
लेकिन बिहार सरकार तो जगजाहिर है. क्या पता इस गरीब की सहायता हो या ना हो. बता देँ दशरथ मांझी की बेटी का एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से पूरा परिवार कर्ज में डूबा हुआ है. जब इस बात की खबर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को मिली तो एक बार फिर से सोनू सूद ने दरियादिली दिखाते हुए दशरथ मांझी के परिवार के मदद के लिए आगे आए हैं।
सोनू सूद ने आज अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा ‘आज से उनके परिवार की सारी टेंशन खत्म समझ लो’
दरअसल, एक लड़के ने एक ट्वीट किया और सोनू सूद को टैग करके लिखा था कि देश में ‘द माउंटेन मैन’ के नाम से विख्यात दशरथ मांझी का परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज है. जिसके बाद इस उस लड़के के द्वारा किये गए ट्वीट क रिप्लाई देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि ‘आज से उनके परिवार की सारी टेंशन खत्म समझ लो’.
यानी सोनू सूद एक बार फिर से गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आये है और इस बार वे दशरथ मांझी की मदद करने के लिए आगे आए हैं.