NEWSPR डेस्क। खबर वैशाली के बिदुपुर से है। जहाँ अपनी बहन को बचाने गए एक भाई पर बहन के पति ने ही बंदूक से हमला कर दिया। जिसमें एक गोली भाई को लग गई। गोली लगने के बाद परिजन घायल युवक को पीएचसी लेकर आए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटनास्थल समस्तीपुर के मोहद्दीनगर स्थित लड़की के ससुराल की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के धबौली गांव निवासी हरेश्वर सिंह ने अपनी बेटी कोमल की शादी डेढ़ साल पहले समस्तीपुर के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र स्थित बेरी चापर गांव निवासी अतुल से की थी। शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट और अन्य सामान की मांग को लेकर कोमल को पति प्रताड़ित करता था। आज भी कोमल के साथ उसका पति मारपीट कर रहा था और उसे जलाने का प्रयास कर रहा था। जिसकी सूचना कोमल ने अपने घरवालों को दी।
जिसके बाद भाई अतुल कुछ लोगों के साथ अपनी बहन को बचा कर लाने के लिए मोहद्दीनगर पहुंचा लेकिन अतुल के बहनोई और उसके एक भाई ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। जिसमें एक गोली अतुल को लग गई। आनन फानन में परिजन घायल अतुल को लेकर बिदुपुर पहुंचे और उसके बाद हाजीपुर सदर अस्पताल। फ़िलहाल अतुल की हालत ठीक है और उसका इलाज चल रहा है।वहीं घायल युवक के बयान पर बिदुपुर थाना मामले की जांच में जुट गई है।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट