दहेज प्रताड़ना से घर से निकाली हुई एक अबला महिला दर-दर खा रही ठोकरें, न्याय की गुहार लगाने पहुंची सबौर थाने।

Patna Desk

 

भागलपुर एक तरफ जहां बाल विवाह दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए कई योजनाओं को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार अरबों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर इसके नतीजे ढाक के तीन पात होते दिख रहे हैं ताजा मामला सबौर थाना क्षेत्र का है जहां सब और के बड़ी हटिया की रहने वाली एक महिला जिसकी शादी 2 वर्ष पहले हो चुकी थी आज उसका पति दहेज के लोग में उसे घर से बेदखल कर दिया है वही उससे ₹300000 और मोटरसाइकिल की डिमांड कर दिया है और पति का कहना है जब तक यह पूरा नहीं होता है तब तक मेरे घर नहीं चाहोगी अब लाचार महिला काफी बेबस है और वह अपनी दुखड़ा बताने सब और थाने पहुंच गई लेकिन सब और थाने में भी उसकी बातें नहीं सुनी जा रही है अब सवाल यह उठता है कि आखिर इसकी बातें कौन सुनेगा, क्या दहेज से प्रताड़ित यह महिला इसी तरह दर-दर की ठोकरें खाती रहेगे, महिला ने बताया कि मेरा पति दिलखुश उर्फ बीरबल जो पेसे से नृत्य प्रशिक्षक है वह किसी और लड़की के साथ रहता है और मुझे दहेज देने की बात करता है कहता है जब तक दहेज नहीं दोगे तब तक इस घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है अब मैं क्या करूं कहां जाऊं कुछ समझ नहीं आ रहा।

Share This Article