NEWSPR डेस्क। कटिहार में शादी में दहेज में एक लाख कम देने पर लड़के वाले बिना शादी किए वापस घर लौट आए। इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के तीनपनिया वार्ड संख्या 8 का है। जहाँ लड़की की शादी फाइनल थी।
इस दौरान लड़की वालों के द्वारा गांव समाज परिजन और रिश्तेदारों में कार्ड भी बांट दिए गए और दावत का भी इंतजाम किया गया था। शादी वाले दिन बड़ी संख्या में लोग आना-जाना कर रहे थे और वही दावत का भी आनंद उठा रहे थे। लेकिन दहेज में एक लाख रुपए कम होने के कारण लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया। मामले के बारे में जानकारी देते दुल्हन नुनिहा खातून पिता मोहम्मद बशीर ने बताया कि हरीशपुर पंचायत के निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ उनकी पुत्री की निकाह तय की गई थी।
दहेज में सामान और नगद रुपए मिलाकर कुल 4 लाख रुपए दिए गए। इस दौरान एक लाख रुपए कम था। जिसे शादी होने के पश्चात देने की बात कही गई थी। लेकिन शादी वाले दिन लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे और उन्होंने कहा कि पैसे नहीं दिए इसलिए वे लोग शादी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि शादी को लेकर उन्होंने कार्ड सभी जगह बांट दिए थे और शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।
दावत का भी सारा इंतजाम किया गया था। लोग दूर-दराज से उनके घर पहुंचे थे। लेकिन ऐन मौके पर लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया। शादी में दहेज देने के अलावा शादी में उनका काफी पैसा खर्च हो गया है। इस मामले में लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट