दानापुर में भाकपा कार्यकर्ताओं ने डीआरएम ऑफिस का किया घेराव, सवारी गाड़ियों को चलाने और पूर्ववत स्टॉपेज शुरू करने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के दानापुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने डीआरएम ऑफिस का घेराव किया। सवारी ट्रेनों के परिचालन शुरू करने और पहले की तरह स्टॉपेज देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भाकपा पटना के आह्वान पर सुबह से ही भाकपा कार्यकर्ता और नेता दानापुर स्टेशन परिसर में जुटना शुरू हुए और वहां से झंडे- पोस्टर से सुसज्जित होकर जुलूस निकाला। इस दौरान वे लोग अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।


नारेबाजी करते हुए जुलूस डीआरएम ऑफिस पहुंचा जहां आरपीएफ जवानों से तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को मिलने के लिए बुलाया गया। जिसमें जिला सचिव रामलला सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार, जिला सचिवमंडल सदस्य अर्जुन राम शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल दानापुर रेल मंडल के कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह से मिल जनता की समस्याओं और मांगों को लेकर पत्र दिया। समस्याओं से अवगत कराया साथ हीं मांगों को जनहित में अविलंब पूरा करने की मांग की।


प्रदर्शन के बाद का. प्रमोद नंदन की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य परिषद सदस्य कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि आज रेलवे को बंद करके सरकार निजीकरण की योजना बना रही है जिसे भाकपा सहन नहीं करेगी। सभा को फुलवारी अंचल सचिव का. राजकुमार, विनोद कुमार एवं सुरेंद्र कुमार ने संबोधित किया। इनके अलावे का. गफूर कुमार, विपिन कुमार, सगुनी राम, सुखदेव सिंह, मुन्ना सिंह, भरत राय, पोखन राम आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे।

Share This Article