दामोदर नदी के तट पर बन रहे 54 लाख के छठ घाट के निर्माण में बरती जा रही अनिमियतता, उठ रहे सवाल

Sanjeev Shrivastava

रामगढ़ः जिले के अरगड्डा दामोदर नदी के तट पर बन रहा 54 लाख रुपए की लागत से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने आरोप लगाया है कि निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है।

ग्रामीणों में है नाराजगी

रामगढ़ जिले के अरगड्डा दामोदर नदी के तट पर बन रहा 54 लाख रुपए की लागत से छठ घाट ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए बन रहे छठ घाट का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बार-बार छठ घाट में अनियमितता को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने कारगर पहल नहीं की इसी को लेकर ग्रामीणों ने आदिवासी के नेता प्रेम शाही मुंडा मुंडा को अरगड्डा बुलाकर दामोदर नदी का निरीक्षण करवाया

नगर परिषद के खिलाफ हो जांच

निरीक्षण के लिए पहुंचे आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा है कि नगर परिषद ने दामोदर नदी में बन रहे छठ घाट का शिलान्यास भी आनन-फानन में किया है। शिलान्यास पट में किसी प्रकार का दिन तारीख और कितने की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने  पूरे मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलकर अरगड्डा दामोदर नदी के तट पर बन रहे छठ घाट मैं हो रही घोर अनियमितता के बारे में जानकारी दी जाएगी और कार्रवाई की करने की बात कही है।

Share This Article