NEWSPR डेस्क। खबर खगड़िया से है। जहां अहले सुबह एक मां की कोख उजड़ी तो एक पत्नी की मांग का सिंदूर उजड़ गया। वहीं दो थाना आपस में सीमा विवाद को लेकर चार घंटों तक शव को नजर अंदाज करते आए। सूत्रों की मानें तो खगड़िया के तेज तर्रार एसपी अमृतेश कुमार ने राजस्व कर्मचारी आमीन से पैमायीश कर थाना छेत्र का सीमा विवाद समाप्त कराया।
मामला खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंजरी पंचायत की है। जहां तिरासी जमीनदारी बांध के पश्चिम कोशी नदी किनारे मछली जलकर का रुपया मांगने पर अपराधियों ने 30 साल के युवक को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा। मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के ठुठ्ठी गांव वार्ड 4 निवासी पूसो महतों के 30 वर्षीय पुत्र रणबीर कुमार के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस कुमार ने बताया कि ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रवि मेहता ने जलकर को बेच दिया था। रुपया लेने के लिए प्रिंस कुमार और रणबीर कुमार तिरासी बांध से सटे जलकर पर रुपया मांगने आया था। जिस दौरान पहले से घात लगाए करीब 4 की संख्या में अपराधी ने लगातार कई राउंड फायरिंग की जिसमें रणबीर कुमार को तीन गोली सीने में जा लगी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वहीं करीब 4 घंटे तक सीमा विवाद को लेकर 2 थाने की पुलिस उलझी रही। राजस्व कर्मचारी आमीन आने के बाद सीमा विवाद समाप्त होने के बाद बेलदौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगरिया भेज दिया।
खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट