दिल्ली पुलिस और बिहार ईओयू टीम ने ऑक्सीजन कालाबाजारी में दो को किया गिरफ्तार

Rajan Singh

NEWSPR डेस्क। एक तरफ जहां कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है। तो जान बचाने के लिए ऑक्सीजन और कोरोना से जुड़े दवाएं का अभाव ने पुरे देश में कालाबाजारी चरम सीमा पर हैं । ऑक्सीजन और रेडेसीविर दवा के नाम पर ठगी का गोरखधंधा सक्रियता से चल रहा है।

बिहार आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर प्रतिदिन 24 घंटे छापेमारी चल रही है और कालाबाजारी और ठगी से जुड़े लोग गिरफ्तार किये जा रहे हैं । दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता को लेकर ठगी किया गया था। बिहार ईओयू और दिल्ली पुलिस के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दानापुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने इनके पास से बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड आदी बरामद किया हैं ।

ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खां की मानें तो दिल्ली में स्पेशल ने आरोप लगाया गया है की एक व्यक्ति से ऑक्सीजन सिलेंडर  उपलब्धता के लिए बात हुई । इसके एवज में अकाउंट में रूपये मंगवा लिया गया ।

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया तो यह जानकारी मिली की उक्त मोबाइल का टावर लोकेशन पटना के दानापुर का है। दिल्ली पुलिस ने बिहार ,ईओयू से सहयोग की मांग किया ।

वहीं बीते रविवार की रात दिल्ली पुलिस और ईओयू की टीम ने लोकेशन के आधार पर दानापुर के तकिया पर छापेमारी किया इसमें किशन कुमार व समीर खां को गिरफ्तार किया गया हैं ।

गिरफ्तार ठगों के पास से अकाउंट पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड आदी बरामद किया गया हैं । इस मामले को ईओयू के एएसपी वी दयाल जांच कर रहे हैं  ऐसी सम्भावना है की रैकेट में शामिल कई और लोग जल्द ही गिरफ्तार होंगे ।

 

TAGGED:
Share This Article