NEWSPR DESK- छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले की जांच के क्रम में गैंगस्टर कनेक्शन सामने आने के बाद से यूं तो दिल्ली पुलिस पहले से सतर्क है। लेकिन, अब खुफिया इकाइयों से गैंगवार की आशंका होने के बारे में इनपुट मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकन्नी हो गई है।
पुलिस की कई टीम गैंगस्टर काला जठेड़ी और नीरज बवाना के पूरे नेटवर्क के पीछे लगी हुई है ताकि उनकी गतिविधि के बारे में पता चल सके। इनके गुर्गों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उधर, सुशील की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच के क्रम में सुशील को कमांडो टीम की सुरक्षा के बीच ठिकानों पर ले जाया जा रहा है।
दरअसल, जांच में खुलासा हुआ है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुई वारदात के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई गाड़ियों में से एक गाड़ी कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का दायां हाथ कहे जाने वाले एक गुर्गे की है। वहीं, जब सागर पर हमला किया गया था तो उसके साथ ही सोनू महाल नाम के उसके एक साथी को भी पीटा गया था। सोनू महाल दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत चार राज्यों में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी का रिश्तेदार है।
पुलिस की मानें तो सोनू पर भी कुछ मामले दर्ज हैं। ऐसे में दोनों गैंगस्टर संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी और नीरज बवाना के बीच गैंगवार छिड़ने की आशंका बढ़ गई है। इसका खुफिया अलर्ट भी जारी किया गया है। दोनों गैंगस्टर के करीबी गुर्गों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही है। खुफिया सूचना मे यह भी बताया गया है कि दोनों तरफ से तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में गैंगस्टर के गुर्गों पर पैनी नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीम लगी हुई हैं।