पटना डेस्क
पटनाः नई दिल्ली के कोरोना प्रभावित नारायणा इलाके में खाना और राशन पहुँचाने गयी सिविल वॉलिंटियर्स की टीम पर स्थानिय निवासियों ने हमला कर दिया, जिसमें कुछ लोग आंशिक रूप से चोटिल हो गए।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन चुके नई दिल्ली में अब लोगों का सब्र खत्म होने लगा है। जिसके कारण अब लोग उन्हीं लोगों पर हमला करने लगे हैं, जो उनकी सहायता के लिए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नारायणा इलाके से सामने आया है, जहां कोरोना के कारण कंटेनमेंट जोन बनाए गए मोहल्ले में लोगों के लिए खाना और राशन लेकर पहुंची सिविल वॉलिंटियर्स की टीम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कंटेनमेंट जोन होने के कारण उस इलाके में प्रशासन ने बैरिकेड लगा दिया है। लोग इसी बैरिकेड को हटाने की मांग कर रहे थे। जब इससे इनकार किया गया तो लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। वॉलिंटियर्स की टीम के साथ हुई हाथापाई में कुछ लोग आंशिक रूप से चोटिल भी हो गए।
गौरतलब है कि नई दिल्ली देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है, जहां हर दिन एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।