NEWSPR DESK दिल्ली :- भारत रत्न सम्मान समारोह के दौरान गर्मजोशी से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह। जननायक कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिये जाने पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे और जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जताया आभार, कहा- आज जिस तरह से मेरा मन प्रसन्न और रोमांचित है।
उसी तरह से बिहार और देश की जनता रोमांचित है। यह देश के सभी वंचितों और दबे कुचलों का सम्मान है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इसको लेकर हमेशा अपनी आवाज उठाते रहे हैं। भारत सरकार से वे लगातार मांग करते रहे हैं कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देकर बिहार के सभी दबे, कुचले एवं वंचितों का मन प्रसन्न कर दिया है।