दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नीतीश कुमार होंगे शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दिल्ली में आज जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनके अलावा इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ये पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक है, जिसमें आरसीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा पार्टी के सभी सांसद, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे.
इस बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और आने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। ये भी कयास लगाया जा रहा है कि आरसीपी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं। आपको बता दे ये बैठक उस समय हो रही है जब एनडीए में मनमुटाव की चर्चा चल रही है। एनडीए में शामिल मुकेश सहनी कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। यही नहीं बीजेपी और जेडीयू के बीच भी कई मुद्दों को लेकर सहमति नहीं है। खासकर जनसंख्या के मुद्दे पर कानून बनाने को लेकर बीजेपी और जेडीयू की सोंच अलग-अलग है। एक ओर बीजेपी यूपी के तर्ज पर बिहार में भी कानून बनाने की वकालत कर रही है, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री बिहार में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं, ताकि महिलाएं शिक्षित हों और जनसंख्या को लेकर जागरूक हों।

Share This Article