दिल्ली में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुख्ता इंतजाम, विदेशी मेहमानों के लिए भी कड़ी निगरानी….

Patna Desk

NEWSPR DESK- नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।  राष्ट्रीय राजधानी को किले में तब्दील कर दिया गया है।बता दे की  पूरी दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही 9 और 10 जून को दिल्ली में धारा-144 लागू रहेगी। राष्ट्रपति भवन के आसपास NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर की तैनाती की गई है।

 

 

वहीं, राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां तैनात होंगी। इसके साथ ही NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर की तैनाती भी होगी। इस बार शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर शहर के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटलों को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

Share This Article